Mohammed Siraj Running Virat Kohli Shubman Gill Laughing: भारत-श्रीलंका के बीच रविवार को एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रोमांच का गजब नजारा देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी ने पस्त कर दिया। उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इस दौरान सिराज अपनी टीम को एशिया कप जिताने के लिए इतने पैशनेट नजर आए कि दर्शकों के साथ स्टार खिलाड़ियों की हंसी छूट गई।
चौथे ओवर में बाउंड्री तक दौड़ गए सिराज
ये नजारा चौथे ओवर में देखने को मिला। सिराज ने पहली चार गेंदों में 4 विकेट चटका डाले थे। इसके बाद उन्होंने जब नए बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा को पांचवीं गेंद डाली तो बल्लेबाज ने इसे मिडऑन की ओर घुमा दिया। अब सिराज इस बॉल को पकड़ने के लिए फॉलोथ्रू में उल्टा भागने लगे। उन्होंने तगड़ी दौड़ लगाई।
बॉल आगे बढ़ती रही और सिराज उसके पीछे-पीछे, आखिरकार जब बॉल बाउंड्री लाइन पार कर गई तो सिराज तब जाकर रुके। सिराज की ये रनिंग देख स्लिप में खड़े विराट कोहली और शुभमन गिल की हंसी छूट गई। विराट और गिल मुंह पर हाथ रखकर हंसते हुए नजर आए।
वहीं बाउंड्री लाइन के पास खड़े हार्दिक पांड्या ने सिराज से लौटते वक्त मजे लिए। सिराज की ये रनिंग और विराट, गिल और पांड्या का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मोहम्मद सिराज के साथ इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि जसप्रीत बुमराह को 5 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट मिला। श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी कर 6.1 ओवर में बड़ी जीत दिला दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया।