IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी 20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने श्रीलंकाई बल्लेबाज Charith Asalanka का एक असंभव कैच पकड़ा है। मैदान पर उन्होंने चीते जैसी रफ्तार दिखाई और मुश्किल कैच लपक लिया।
ईशान किशन ने बनाए 37 रन
इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने 37 रनों का योगदान दिया। अपनी इस पारी में 29 गेंदों का सामना किया। इस दौरान 2 छक्के और 3 चौके लगाए।
औरपढ़िए – Shubman Gill को महीश तीक्षणा ने दिया गच्चा, पलक झपकते ही खेल कर दिया, देखें
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टी 20 में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 162 रन बनाए हैं। इस मुकाले में टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने शानदार पारियां खेलीं। दीपक ने 41, जबकि अक्षर ने 31 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों के दम पर टीम इँडिया 162 रन बना सकी। श्रीलंका 163 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है।
औरपढ़िए – Ishan Kishan ने ठोका तूफानी छक्का, देखकर दंग रह गई विरोधी टीम