IND vs SL: टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में श्रीलंका को हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से कब्जा जमा लिया है। आज के मैच में टीम इंडिया ने जहां पहले शानदार बैटिंग की तो बाद में बॉलरों ने भी बॉलिंग में दम दिखाया और लंका को हरा दिया। वहीं आज के मैच में युजवेंद्र चहल की गेंद पर शिवम मावी ने भी एक शानदार कैच पकड़ा है।
टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली है, इंडिया ने पहला टी-20 जीता था, लेकिन दूसरे में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन तीसरे टी-20 में सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ शतकीय पारी के बाद टीम इंडिया ने यह मैच जीत लिया। जिससे इंडिया ने सीरीज भी सील कर दी।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें