नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए गुरुवार को पुणे में डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी पहले ही मैच में छा गए। उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों से वाहवाही बटोर ली। त्रिपाठी ने बाउंड्री लाइन पर ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका का इतना शानदार कैच लिया कि दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।
राहुल त्रिपाठी ने लपका अविश्वसनीय कैच
ये नजारा 12वें ओवर में देखने को मिला। इस ओवर की तीसरी गेंद पर स्ट्राइक लेकर आए निसांका ने अक्षर पटेल को ठोकने की कोशिश की, उन्होंने वाइड लॉन्ग ऑन की ओर दमदार शॉट लगाया।
औरपढ़िए -IND vs SL: उमरान का तूफान, आग उगलती गेंद पर हसरंगा के उड़ा डाले होश, देखें वीडियो
इधर, फील्डर राहुल त्रिपाठी ने बाईं ओर से दौड़ लगा दी। जैसे ही बॉल नीचे गिरने लगी, त्रिपाठी ने चेहरे के आगे हाथ रख बॉल को अच्छी तरह से फंसा लिया। वे पलटी मार कर गिर पड़े, लेकिन खुद को बाउंड्री लाइन से टच नहीं होने दिया। त्रिपाठी के इस कैच से सब कंफ्यूज हो गए। अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल दे दिया, लेकिन रिप्ले में नजर आया कि त्रिपाठी ने बॉल को अच्छी तरह से कैच कर लिया है। इस तरह राहुल त्रिपाठी डेब्यू मैच में शानदार फील्डिंग कर हीरो बन गए।
औरपढ़िए -IND vs SL: उमरान मलिक का तूफान, राजपक्षा चारों खाने चित, मारा जोरदार बोल्ड, देखें Video
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हुए दो बदलाव
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया ने दूसरे टी 20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। राहुल त्रिपाठी ने डेब्यू किया तो वहीं दूसरी ओर अर्शदीप सिंह की भी एंट्री हुई। अर्शदीप के आने से हर्षल पटेल को बाहर कर दिया गया। उन्होंने पिछले मैच में 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए थे।