IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इसका आयोजन गुवाहाटी के स्टेडियम में होगा। इस सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल वापसी कर रहे हैं। ऐसे में सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। इसी बीच वसीम जाफर ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। हालांकि उन्होंने इसमें जसप्रीत बुमराह को रखा है क्योंकि टीम का चयन उनके बाहर होने की खबर से पहले किया गया था।
ये है वसीम जाफर के हिसाब से टीम की परफेक्ट प्लेइंग 11
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया। उन्होंने कहा 'मेरी प्लेइंग XI होगी, रोहित और ईशान ओपनर जिसमें ईशान मेरे विकेट कीपर होंगे। नंबर तीन विराट कोहली, नंबर चार होंगे श्रेयस अय्यर। नंबर पांच पर मैं केएल राहुल से पहले सूर्यकुमार यादव को खिलाना चाहूंगा। मुझे लगता है कि सूर्या जिस रेड हॉट फॉर्म में हैं उसे देखते हुए मैं उन्हें पहले मौका दूंगा। नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या, नंबर 7 पर अक्षर पटेल, नंबर 8 होंगे कुलदीप यादव और नंबर 9, 10 और 11 होंगे बुमराह, सिराज और शमी।'
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्कवॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का स्कवॉड: