IND vs SA, World Cup 2023 Ticket Fraud: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में है। टीम इंडिया पहले छह मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है। टीम का 7वां मुकाबला 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा। वहीं 5 नवंबर रविवार को टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला दोनों टीमों की फॉर्म को देखते हुए हाईवोल्टेज मैच हो सकता है। यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में होगा। इस मैच से पहले टिकटों का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।
2500 का टिकट 11 हजार में बेचा...
एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार, 'कोलकाता के रहने वाले एक आदमी अंकित अग्रवाल को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अंकित के ऊपर आरोप है कि उन्होंने भारत और साउथ अफ्रीका मैच के 2500 रुपए के टिकट को 11-11 हजार रुपए में बेचा था। पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार किया और उसके पास से 20 टिकट भी सीज किए हैं।' यह पहला ऐसा मामला नहीं है, 29 अक्टूबर को लखनऊ में हुए भारत-इंग्लैंड के मैच से पहले भी फर्जीवाड़े की बड़ी खबरे सामने आ चुकी थी। यह भी पढ़ें:- PAK vs BAN: शाकिब ने एबी डिविलियर्स और ब्रायन लारा को छोड़ा पीछे, विराट कोहली और रोहित शर्मा के भी पहुंचे करीबसेमीफाइनल भी होस्ट करेगा कोलकाता
आपको बता दें कि कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डेन्स के मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका का बड़ा मैच होना है। इसके अलावा 16 नवंबर को होने वाला दूसरा सेमीफाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान की क्षमता अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद सबसे ज्यादा है। यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका भी हो सकते हैं सेमीफाइनल से बाहर! क्या पाकिस्तान और अफगानिस्तान की होगी बल्ले-बल्ले अगर दोनों टीमों की बात करें तो भारतीय टीम अपने सभी 6 मैच जीतकर अभी तक टॉप पर बनी हुई है। वहीं साउथ अफ्रीका ने 6 में से पांच मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से पहले श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। वहीं अफ्रीका को बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़ा मुकाबला खेलना है।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---