IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच आज पहला टी20 मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पर एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को बहुत ही खराब शुरुआत मिली. जिसके कारण ही पावरप्ले में ही तिलक वर्मा बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ा कि गेंद मैदान के ही बाहर चली गई.
तिलक वर्मा ने जड़ा गगनचुंबी छक्का
पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा ने एनरिच नोर्त्जे को ऐसा लंबा जड़ा, जिससे गेंद ही मैदान के बाहर चली गई. तिलक का ये गगनचुंबी छक्का देखकर नोर्त्जे के होश उड़ गए. इस छक्के का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस शॉट के अलावा तिलक वर्मा ने बहुत ही खराब बल्लेबाजी की है. तिलक ने 32 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के बाद भी 26 रनों की ही पारी खेली. तिलक की इस धीमी के कारण ही टीम इंडिया 20 ओवरों में 175 रन बना सकी. तिलक के अलावा अक्षर पटेल ने भी बल्लेबाजी में बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की अंत में सिर्फ पांड्या ने ही अच्छी बल्लेबाजी की है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND-W vs SL-W: श्रीलंका से भिड़ने के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
---विज्ञापन---
हार्दिक पांड्या ने किया कमाल
नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. पांड्या की पारी के कारण ही टीम इंडिया दबाव कर सकी. खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 8 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 50 रन ही बनाए हैं. भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही मैच अब भारत के पकड़ में नजर आ रहा है. हार्दिक पांड्या ने भी 1 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कप्तानी बनी सूर्यकुमार के लिए ‘अभिशाप’? अपना ही रिकॉर्ड देखकर हो जाएंगे शर्मसार!