TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

IND vs SA: गिल की फिटनेस पर सवाल, पांड्या की हुई वापसी, टीम सिलेक्शन से जुड़ी 5 बड़ी बातें 

IND vs SA: टेस्ट और वनडे के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में होगी. इस टी20 सीरीज के लिए अब टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. जहां पर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने कुछ चौंकाने वाले फैसले किए हैं. कुछ चौंकाने वाले चेहरों को भी टीम में मौका मिला है.

IND vs SA

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने कुछ बेहद चौंकाने वाले फैसले किए हैं. जिसके कारण ही सोशल मीडिया पर इस टीम को लेकर बड़ी चर्चा चल रही है. टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया को सिर्फ 2 सीरीज ही और खेलनी है. जिसके कारण ही इस सिलेक्शन को लेकर अब और बातें हो रही है. टी20 टीम के सिलेक्शन से जुड़ी ऐसी ही 5 बड़ी बातें इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं. 

1. इंजर्ड शुभमन गिल को मौका मिलना 

टेस्ट और वनडे के कप्तान शुभमन गिल पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उसके बाद भी उन्हें टी20 टीम में मौका मिला है. एशिया कप 2025 से टी20 फॉर्मेट में वापसी करने वाले गिल का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में इंजरी के बाद भी सिलेक्शन को लेकर चर्चा बहुत तेज है. 

---विज्ञापन---

2. हार्दिक पांड्या की वापसी 

स्टार तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 के बाद से इंजरी के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं. इस सीरीज से ही हार्दिक की टीम में वापसी हुई है. पांड्या की टीम में वापसी के कारण अब पहले से ज्यादा अनुभव नजर आ रहा है. पांड्या के खेलने से प्लेइंग 11 में भी अच्छा बैलेंस आएगा. 

---विज्ञापन---

3. रिंकू सिंह हो गए बाहर 

फिनिशर के तौर पर टीम इंडिया में खेल रहे रिंकू सिंह को अब बाहर कर दिया गया है. रिंकू का प्रदर्शन भी लगातार अच्छा रहा है, लेकिन उसके बाद भी उनका बाहर होना बड़ा फैसला है. रिंकू ने आखिरी बार बल्लेबाजी एशिया कप 2025 के फाइनल में किया था. जहां पर उन्होंने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई थी. 

4. खराब प्रदर्शन के बाद भी जितेश शर्मा टीम में बरकरार 

टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के विकेटकीपर के रूप में अब जितेश शर्मा का नाम नजर आ रहा है. जीतेश पिछले सभी मौकों का फायदा नहीं उठा सके हैं. उसके बाद भी अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति जितेश शर्मा को लगातार मौका दे रही है. 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे वनडे मैच के बीच स्टार भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास, IPL 2026 का भी नहीं बनेगा हिस्सा

5. अक्षर पटेल टीम में बरकरार 

पहले टेस्ट मैच के बाद अक्षर पटेल को दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर किया गया. उसके बाद पटेल को वनडे टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया. ऐसे में बात चल रही थी कि पटेल को टी20 टीम से भी बाहर किया जा सकता है. हालांकि मैनेजमेंट ने ऐसा नहीं किया और पटेल अभी भी टी20 टीम का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: शमी नजरअंदाज, रिंकू का कटा पत्ता, टी-20 सीरीज के लिए ये 5 खिलाड़ी हुए इग्नोर


Topics:

---विज्ञापन---