IND vs SA Playing 11: भारतीय टीम रविवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना आठवां मुकाबला खेलने उतरेगी। यह मुकाबला होगा अबतक टीम इंडिया के बाद जो सबसे खतरनाक टीम दिखी है उससे। हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका की जो अभी तक 7 में से छह मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जबकि मेन इन ब्लू भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुके हैं। यानी कोलकाता का ईडेन गार्डेन्स सुपर संडे को एक हाईवोल्टेज मैच का गवाह बन सकता है।
टीम इंडिया के लिए मुकाबला खास
यह मैच टीम इंडिया के लिए खास है क्योंकि 5 नवंबर को टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली का जन्मदिन होता है। ऐसे में रोहित की ब्रिगेड किंग कोहली को लगातार आठवीं जीत के साथ उनके 35वें बर्थडे पर गिफ्ट देना चाहेगी। अब सबसे बड़ा सवाल हो जाता है कि आखिर रोहित प्लेइंग 11 में किसे उतारेंगे। टीम इंडिया सेमीफाइनल में जरूर पहुंच गई है लेकिन पॉइंट्स टेबल में अपनी टॉप पोजीशन मेंटेन रखने के लिहाज से टीम मैनेजमेंट विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा।
यह भी पढ़ें:– ‘विराट और SKY करेंगे बॉलिंग!’ छठे गेंदबाज को लेकर राहुल द्रविड़ का बयान
क्या अश्विन को मिलेगा मौका?
रविचंद्रन अश्विन अभी तक इस वर्ल्ड कप में सिर्फ एक बार उतरे हैं, उसके बाद से उनका वर्ल्ड कप बेंच पर ही गुजर रहा है। इन फॉर्म कुलदीप यादव और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बतौर स्पिनर टीम के पास मौजूद हैं। ऐसे में कोलकाता की पिच जो कभी स्पिन की मददगार मानी जाती थी, क्या us पर तीन स्पिनर के साथ टीम इंडिया उतर सकती है। यह देखने वाली बात होगी। फिर अफ्रीका के पास डी कॉक और मिलर जैसे कुछ अच्छे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। अश्विन का लेफ्ट हैंड बैट्समैन के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। पर शमी, बुमराह और सिराज की तिकड़ी जिस तरह विरोधियों की नाक में दम कर रखी है, उसे देख लगता नहीं अश्विन की जगह बन पाएगी।
यह भी पढ़ें:– सेमीफाइनल की 2 टीमें कंफर्म, कैसे पहुंचेगी पाकिस्तान या न्यूजीलैंड?टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकपीर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।