IND vs SA: कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल तीसरी गेंद पर चौका मार कर इंजर्ड हो गए थे. स्वीप शॉट खेलने के बाद कप्तान गिल के गर्दन में दर्द शुरू हो गया था. जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. बाद में गिल को अस्पताल में एडमिट करना पड़ा. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में एडमिट किया. अब कप्तान गिल के फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया है. बीसीसीआई ने उनके मैच से जुड़े अपडेट को भी बताया है.
शुभमन गिल हुए कोलकाता टेस्ट से बाहर
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है. गिल पर हॉस्पिटल पर डॉक्टर नजरें बनाए हुए हैं. जिसके कारण ही वो बचे हुए कोलकाता टेस्ट मैच में वो टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. हॉस्पिटल के डॉक्टरों के अलावा गिल पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी नजर बनाए हुए हैं. हालांकि फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि गिल दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो सकते हैं. टेस्ट सीरीज के फौरन बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही वनडे सीरीज खेलनी है. कप्तान होने के नाते गिल को उस सीरीज में भी खेलना पड़ेगा. हालांकि उसके बाद टी20 सीरीज में गिल का आराम दिया जा सकता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IPL 2026: 10 टीमों की पूरी रिटेंशन लिस्ट आई सामने, देखें सभी फ्रेंचाइजी का स्क्वाड और पर्स वैल्यू
---विज्ञापन---
गिल के नहीं होने से कमजोर हुई टीम इंडिया
पहली पारी में कप्तान गिल के नहीं होने से टीम इंडिया को बड़ी बढ़त नहीं मिल सकी. कोलकाता के खराब विकेट पर शुभमन गिल जैसे स्टार बल्लेबाज की जरूरत है. ऐसे में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही टीम इंडिया पहले से ज्यादा कमजोर नजर आ रही है. हालांकि ऐसी स्थिति में अन्य भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी. जिससे टीम इंडिया को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल सके.
ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A: कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला? जानिए LIVE Streaming की पूरी डिटेल्स