TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs SA: सीरीज हारने के बाद भी नहीं गई साउथ अफ्रीकी कोच की ‘अकड़’! अपनी गलती मानी, पर नहीं मांगी माफी

Shukri Conrad Clarifies Grovel Comment: भारत और साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज के बीच ग्रोवेल कमेंट काफी विवादों में रहा था. साउथ अफ्रीकी कोच शुक्री कोनराड ने इसका उपयोग करके टीम इंडिया का मजाक उड़ाने का प्रयास किया था. उनकी खूब आलोचना हुई और अब उन्होंने इस कमेंट पर सफाई दी. शुक्री ने अपनी गलती मानी लेकिन उनकी अकड़ नहीं गई.

शुक्री ने अपने विवादित कमेंट पर क्या कहा?

Shukri Conrad Clarifies Grovel Comment: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का समापन हो गया है. टेस्ट श्रृंखला के बीच साउथ अफ्रीकी कोच शुक्री कोनराड का एक बयान काफी विवादों में रहा था. उन्होंने गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के लिए 'ग्रोवेल' शब्द का उपयोग किया था, जिसका अर्थ 'घुटने पर लाना' होता है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विरोधी क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी शुक्री के बयान की आलोचना की. वनडे सीरीज में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया. इसके बाद उनसे 'ग्रोवेल' कमेंट के बारे में पूछा गया. लग रहा है कि अफ्रीकी कोच की अकड़ अभी नहीं गई है.

साउथ अफ्रीकी कोच ने नहीं मांगी माफी

वनडे सीरीज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्री कोनराड से ग्रोवेल शब्द को लेकर सवाल हुआ. लग रहा था कि वो भारतीय टीम और फैंस से इस तरह के शब्द का उपयोग करने के लिए माफी मांगेंगे. हालांकि, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और बताया कि लोगों ने उनके कमेंट को गलत तरीके से लिया. उन्होंने कहा, 'मेरा कभी भी गुस्सा दिखाना या चीजों को लेकर हंबल नहीं रहने का इरादा नहीं था. मैं बेहतर शब्दों का चुनाव कर सकता था, क्योंकि इसने लोगों को बिना किसी जानकारी के लिए खुद से अपना मतलब निकालने का मौका दे दिया.'

---विज्ञापन---

शुक्री कोनराड ने आगे कहा, 'मैं सिर्फ ये कह रहा था कि हम भारत को फील्ड पर ज्यादा समय तक रखना और उनके लिए चीजें मुश्किल करना चाहते थे. मुझे आगे से ध्यान रखना होगा कि मैं किन शब्दों का उपयोग करता हूं कि इसके साथ कुछ भी कॉन्टेक्स्ट जोड़ा जा सकता है."

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: क्या Virat Kohli और गौतम गंभीर के बीच सब कुछ नहीं है ठीक? वायरल वीडियो से मची खलबली 

टीम इंडिया ने लिया टेस्ट सीरीज में हार का बदला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज देखने को मिली. कोलकाता और गुवाहाटी में मैच हुए. दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया को हार मिली. साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज का अंत कर दिया. टीम इंडिया के पास वनडे सीरीज जीतकर साउथ अफ्रीका से बदला लेने का मौका था. उन्होंने कुछ ऐसा ही किया और अफ्रीकी टीम को 2-1 से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली. अब टी20 सीरीज पर सभी की नजर रहने वाली है.

ये भी पढ़ें:- विराट-रोहित के वनडे फ्यूचर पर गौतम गंभीर ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- नए खिलाड़ी उनकी जगह लेने…


Topics:

---विज्ञापन---