IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. जहां पर टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 358 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गया है.
टीम इंडिया ने खड़ा किया था बड़ा स्कोर
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. रोहित शर्मा 14 रन तो वहीं यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करके 102 रन बनाए. वहीं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 105 रनों की पारी खेली. कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करके 43 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने भी अंत में नाबाद 24 रन जोड़े. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना डाले. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने 2 विकेट अपने नाम किया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे वनडे मैच के बीच स्टार भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास, IPL 2026 का भी नहीं बनेगा हिस्सा
---विज्ञापन---
साउथ अफ्रीका को मिली शानदार जीत
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 98 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी अहम 46 रन जोड़े. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 68 रन तो वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 रनों की तूफानी पारी खेली. क्विंटन डी कॉक और मार्को यानसेन इस मैच में फेल हो गए. अंत में कॉर्बिन बॉश ने 15 गेंदों में 29 रनों की छोटी लेकिन अहम पारी खेलकर अपनी टीम को 4 विकेट से जिता दिया. टीम इंडिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास में ये दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. हालांकि कृष्णा बहुत ज्यादा महंगे साबित हुए.
ये भी पढ़ें: ‘कोहली के बिना क्रिकेट कुछ नहीं…’ विराट की एक और शतकीय पारी पर दिग्गज प्लेयर्स ने कुछ यूं किया रिएक्ट