IND vs SA, Possible Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज धर्मशाला में तीसरा टी20 मैच होने वाला है. भारत और साउथ अफ्रीका ने पांच मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में अब तक एक-एक मैच जीता है. कटक में जहां टीम इंडिया ने आसान जीत अपने नाम की थी, वहीं साउथ अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की. हार के बाद अब टीम इंडिया प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि साउथ अफ्रीका कोई चेंज करेगी, या नहीं.
कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?
तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में एक चेंज कर सकती है. संजू सैमसन शानदार फॉर्म में हैं और घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने बवाल मचाया. इसी वजह से उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. उन्हें शुभमन गिल या जितेश शर्मा की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
---विज्ञापन---
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
---विज्ञापन---
साउथ अफ्रीका करेगी बड़े बदलाव?
साउथ अफ्रीका अपना पिछला मैच जीतकर आई है. बल्ले से सभी ने कमाल किया था लेकिन रीज़ा हेंड्रिक्स का प्रदर्शन पिछले मैच में खराब रहा था. उनकी जगह रेयान रिकेल्टन खेल सकते हैं. हालांकि, साउथ अफ्रीकी टीम शायद विनिंग कॉम्बिनेशन को नहीं बदलेगी. वो उसी टीम के साथ खेल सकते हैं.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: रीज़ा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (wk), एडेन मार्करम (c), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
ये भी पढ़ें:- IND U19 vs PAK U19: वैभव सूर्यवंशी फिर उड़ाएंगे पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां! पिछली बार की थी जमकर कुटाई
IND vs SA, टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया का स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, रीज़ा हेंड्रिक्स, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, क्वेना मफाका, जॉर्ज लिंडे
ये भी पढ़ें:- U19 Asia Cup: आज भारत-पाकिस्तान मैच में जारी रहेगा No Handshake? ICC ने की बड़ी मांग