IND vs SA, Possible Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज होने वाली है. कटक में पहला टी20 मुकाबला खेला जाने वाला है. टेस्ट श्रृंखला साउथ अफ्रीका ने अपने नाम की, वहीं वनडे सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा. अभी की नजर टी20 मैचों पर होने वाली है. टीम इंडिया जीत के साथ अच्छी शुरुआत करना चाहेगी. शुभमन गिल की टीम में वापसी हो गई है और ऐसे में प्लेइंग 11 में कुछ चेंज हो सकते हैं.
टीम इंडिया की कैसी होगी प्लेइंग 11?
शुभमन गिल की टीम इंडिया में वापसी हो रही है और वो अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में संजू सैमसन को शायद बाहर बैठना पड़ सकता है. जितेश शर्मा विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है. हार्दिक पांड्या का भी कमबैक होने वाला है.
---विज्ञापन---
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (wk), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 350 खिलाड़ी, सिर्फ 77 स्लॉट… IPL 2026 ऑक्शन के सभी सेट का ऐलान, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में क्या चेंज होंगे?
वनडे सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका की टी20 प्लेइंग 11 में कुछ बड़े चेंज होने वाले हैं. टोनी डी जॉर्जी और क्वेना मफाका चोटिल होने के कारण सीरीज नहीं खेलेंगे. मिडल ऑर्डर में हेंड्रिक्स, स्टब्स, ब्रेविस और मिलर पर सभी की नजर होगी.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज.
भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 स्क्वाड
टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर.
साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ‘अच्छा है रोहित-विराट T20I नहीं खेलते’, वनडे सीरीज में हार के बाद खौफ में कप्तान एडेन मार्करम