IND vs SA live score: टी 20 वर्ल्ड कप के तहत ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला जारी है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आज अपना तीसरा मुकाबला खेल रही है। मैच में रोहित ने टॉस जीता है। मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित का बल्ला नहीं चला। वह 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया। लुंगीइनगिड़ी ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
दीपक हुड्डा को मिला मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में एक बदलाव किया है। अक्षर पटेल की जगह टीम में दीपक हुड्डा को लाया गया है। टूर्नामेंट में भारत का ये तीसरा मैच है और तीनों मैच में रोहित ने टॉस जीता है।
पर्थ की पिच का हाल
पर्थ की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों को मदद करती है। यहां बाउंस और पेस मिलता है। पिच से मिलने वाली अतिरिक्त उछाल के कारण बल्लेबाजों के पास शॉट खेलने के लिए समय कम होगा।
दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच ग्रुप-2 में टॉप पोजिशन के लिए अहम है। जो भी टीम जीतेगी, वो ग्रुप में नंबर-1 हो जाएगी और सेमीफाइनल भी लगभग तय हो जाएगा।