IND vs SA: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इंजरी के कारण मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं नजर आए. जिसके कारण ही उपकप्तान ऋषभ पंत ने जिम्मेदारी संभाली. दूसरी पारी के दौरान भी पंत ही कप्तानी करते हुए नजर आए. घरेलू मैदान पर मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया पर बहुत बड़े सवाल उठ रहे हैं. उप कप्तान ऋषभ पंत ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार का कारण बताया है. उन्होंने उस पल का भी जिक्र किया, जब मैच हाथ से निकल गया.
ऋषभ पंत ने बताया कहां हुई टीम से गलती
कोलकाता टेस्ट मैच में 30 रनों से मिली शर्मनाक हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में इसका कारण बताते हुए उप कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘इस तरह के मैच के बाद, आप हार पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दे सकते. हमें लक्ष्य हासिल कर लेना चाहिए था. हर विकेट के साथ दबाव बढ़ता ही जा रहा था. हम अच्छी गेंदबाजी का पूरा फायदा नहीं उठा पाए. सुबह टेम्बा और बॉश ने अच्छी साझेदारी की. उनके बीच हुई साझेदारी ने हमें नुकसान पहुंचाया. विकेट से मदद मिल रही थी. इन पिचों पर 120 का स्कोर मुश्किल हो सकता है, लेकिन इतना कहने के बाद भी, हमें दबाव को झेलने और उसका फायदा उठाने में सक्षम होना चाहिए. हमने सुधारों के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन हम निश्चित रूप से मजबूत वापसी करेंगे.’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: घरेलू मैदान पर बेइज्जती के बाद टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान, WTC पॉइंट्स टेबल में इस स्थान पर पहुंचा भारत
---विज्ञापन---
टीम के हुई बड़ी गलती
इंजरी के कारण दोनों ही पारियों में कप्तान शुभमन गिल का नहीं खेलना भी टीम इंडिया को बहुत ज्यादा भारी पड़ गया. गिल आसानी के साथ दोनों ही पारियों में 30 से ज्यादा रन बना सकते थे. गिल की गैरमौजूदगी से अफ्रीका की टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ नजर आया. इसके अलावा टेम्बा बावुमा और कॉर्बिन बॉश की पार्टनरशिप ने भी टीम इंडिया का काम खराब कर दिया. इतना ही नहीं गिल के नहीं रहने के बाद भी ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने खराब शॉट खेला.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Retention: इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करके फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती, पिछले सीजन किया था निराश