IND vs SA: इंग्लैंड के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराने के बाद टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा दिया. अब भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों के टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है. 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने तैयारियों को तेज कर दिया है. इस बीच बीसीसीआई ने नई प्रैक्टिस किट लॉन्च की है. जिसने सोशल मीडिया पर फैंस का भी ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
भारतीय टीम की नई प्रैक्टिस किट फैंस को आई पसंद
11 नवंबर को टीम इंडिया पहली बार दक्षिण अफ्रीकी के खिलाफ सीरीज के लिए अभ्यास करने उतरी. टीम इंडिया ने इस दौरान नए प्रैक्टिस किट पहनी हुई थी. जोकि ग्रे और पीच कलर की थी. सोशल मीडिया पर इस जर्सी की जमकर तारीफ भी हो रही है. इस पहले टीम इंडिया की प्रैक्टिस किट ऑरेंज कलर की भी रह चुकी है. हालांकि अधिकतर समय प्रैक्टिस की जर्सी ब्लू रंग की ही रही है.
---विज्ञापन---
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल पर इस सीरीज के दौरान बड़ा दबाव रहने वाला है. अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को हाल में ही उनके घर में स्पिन ट्रैक पर जाकर 1 टेस्ट हराया था. ऐसे में वो भारतीय सरजमीं पर भी अपना रंग दिखा सकते हैं. अफ्रीका के पास 2 से 3 अच्छे स्पिनर नजर आ रहे हैं. ऐसे में वो न्यूजीलैंड की तरह भारत को परेशान कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
यहां पर देखें दोनों टीमों का टेस्ट स्क्वाड
भारतीय टेस्ट टीम- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
ये भी पढ़ें: Delhi Car Blast में खिलाड़ियों के साथ हो सकता था बड़ा हादसा, 40 मिनट पहले निकली थी टीम की बस
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, जुबैर हम्जा, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, विआन मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वैरेन.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने! जानें किस टीम ने किन-किन खिलाड़ियों को रखा बरकरार?