IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर बड़े सवाल उठ रहे हैं. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. ऐसे में अब हेड कोच पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. अफ्रीका से पहले न्यूजीलैंड ने घरेलू मैदान पर भारत को हराया था. ऐसे में बड़ी टीमों के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच हारने को लेकर गंभीर पर फैंस बुरी तरह से भड़क रहे हैं.
गौतम गंभीर पर फैंस उतार रहे हैं हार का गुस्सा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया 3 ऑलराउंडर और 3 गेंदबाजों के साथ उतरी. पहले दिन से ही इसको लेकर बड़े सवाल खड़े किए जा रहे थे. जिसको लेकर गौतम गंभीर को फैंस सवालों के घेरे में रख रहे हैं. कुछ फैंस उनके पुराने बयानों को अब याद कर रहे हैं. गौतम गंभीर ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को बाहर बिठाकर नंबर 3 पर वाशिंगटन सुंदर को खिलाया. इस फैसले पर भी फैंस लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. कुछ फैंस उनके टीम में लगातार हो रहे बदलावों पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं. गंभीर ने टी20 की तरह टेस्ट क्रिकेट में भी लगातार बदलाव किए हैं.
---विज्ञापन---
नीचे देखें फैंस के ट्वीट
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: हार के बाद ऋषभ पंत ने बताया कहां हुई टीम से बड़ी गलती, इस पल हाथ से निकल गया मैच
ये भी पढ़ें: IND vs SA: घरेलू मैदान पर बेइज्जती के बाद टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान, WTC पॉइंट्स टेबल में इस स्थान पर पहुंचा भारत