IND vs SA: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार, 30 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। भारत ने वनडे, टी 20, टेस्ट और A दौरे के लिए चार अलग-अलग टीमों की घोषणा की है। हालांकि, चयनकर्ताओं ने भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में जगह नहीं दी। अब, उमरान मलिक के टीम में जगह नहीं दी जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेट इरफान पठान ने निराशा जाहिर की है।
उमरान के बचाव में उतरे इरफान
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति के फैसले की आलोचना की। पठान ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे पूरा यकीन है कि जो लड़का (उमरान मलिक) कुछ महीने पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में था, उसे निश्चित रूप से भारत की A टीम में जगह मिल सकती है।'' इस ट्वीट के साथ इरफान पठान ने #umranmalik का इस्तेमाल किया।
इस साल की शुरुआत में उमरान मलिक का वेस्टइंडीज दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसके साथ ही भारत के तेज गेंदबाज ने घरेलू मैदान पर भी धूम मचाने में असफल रहे। शायद यही वजह रही कि उमरान को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन नहीं किया गया।
इससे पहले भी उमरान का बचाव कर चुके हैं इरफान पठान
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इरफान ने मलिक के बचाव में आए हों। जब मलिक को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नियमित मौके नहीं मिल रहे थे, तो पठान ने फ्रेंचाइजी की आलोचना करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया था। इरफान ने उस वक्त लिखा था, ''लीग के सबसे तेज गेंदबाज का बाहर बैठना मुझे चकित कर देता है। उमरान मलिक के साथ उनकी टीम ने अच्छा व्यवहार नहीं किया।''
ये भी पढ़ेंः IND vs SA: साई सुदर्शन को टीम इंडिया में पहली बार मिली जगह, अफ्रीका के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू