TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

बदल गई IND vs SA टी-20 सीरीज की टाइमिंग! अब इतने बजे से खेले जाएंगे सभी मुकाबले

IND vs SA T20 Series Timing: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार है. हालांकि, टी-20 सीरीज के मैचों की टाइमिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है. हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद से धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं.

IND vs SA T20 series Timing changed

IND vs SA T20 Series Timing: टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया ने वनडे में जोरदार पलटवार किया. एकदिवसीय सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया. अब बारी है टी-20 क्रिकेट के रोमांच की. पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होने जा रही है.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम ने जोरदार खेल दिखाया था. सूर्या एंड कंपनी अपनी इसी लय को प्रोटियाज टीम के खिलाफ भी बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि, टी-20 सीरीज के मैचों की टाइमिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है.

---विज्ञापन---

टी-20 सीरीज की टाइमिंग में बदलाव

दरअसल, भारत की सरजमीं पर होने वाले सभी टी-20 मैचों का आगाज आमतौर पर शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होता है. हालांकि, इस सीरीज में थोड़ा बदलाव किया गया है. इस सीरीज के सभी मैच आधे घंटे पहले शुरू होंगे. यानी शाम 7 बजे मैच की पहली बॉल फेंकी जाएगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: अर्शदीप बैठेंगे बाहर? हार्दिक की वापसी तय, पहले टी-20 में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11!

वहीं, टॉस का सिक्का शाम 6 बजकर 30 मिनट पर उछलेगा. वनडे की तरह टी-20 में भी रनों का अंबार लगने की पूरी उम्मीद की जा रही है. दरअसल, एकदिवसीय सीरीज में ओस ने काफी बड़ा रोल प्ले किया था, जो टी-20 में भी देखने को मिलेगा.

हार्दिक-गिल धमाल मचाने के लिए तैयार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हार्दिक अपनी इंजरी से उबर चुके हैं और उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खूब महफिल लूटी थी. हार्दिक ने अकेले दम पर बड़ौदा को जीत दिलाई थी.

हार्दिक के साथ-साथ शुभमन गिल भी फिट हो चुके हैं. गिल अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हुए दिखाई देंगे. वहीं, वनडे में ब्रेक के बाद जसप्रीत बुमराह भी टी-20 सीरीज में अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए दिखाई देंगे.


Topics:

---विज्ञापन---