Virender Sehwag Reaction After Capetown Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से दूसरे दिन ही जीत दर्ज कर ली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार ने पूरे मैच में कमाल की गेंदबाजी की। भारत की इस मैदान पर यह पहली टेस्ट जीत थी और 31 साल बाद टीम इंडिया को यहां जीत मिली है। यह मैच डेढ़ दिन में खत्म हो गया और इसके बाद पिच पर भी सवाल खड़े होने लगे। वीरेंद्र सहवाग का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।
'आप करो तो चमत्कार...'
वीरेंद्र सहवाग ने दो दिन के अंदर मैच खत्म होने के बाद एक्स पर एक पोस्ट किया। उनका यह पोस्ट काफी शानदार था। उन्होंने इसके जरिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका समेत सभी SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों पर हमला किया। उन्होंने इन देशों की पिच पर सवाल उठाए। अक्सर देखा जाता है कि भारत की स्पिन पिचों पर कई सवाल उठते हैं। उसी पर वीरेंद्र सहवाग ने पोस्ट किया और सभी पर निशाना साधा।
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,'आप करो तो चमत्कार, हम करें तो पिच बेकार। 107 ओवर में टेस्ट मैच खत्म। इससे यह भी साबित होता है कि पिच पर अगर तेज गेंदबाजों के लिए मदद है तो हम अपनी काबिलियत के साथ और ज्यादा खतरनाक हैं। बुमराह और सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया, यह 2024 की अच्छी शुरुआत थी।' इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी पिच को लेकर बयान दिया था।