Abhishek Sharma to Break Virat Kohli Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने जा रहा है. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा के पास विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अभिषेक के लिए पहले दो टी20 मैच अच्छे नहीं गए लेकिन वो बेहतरीन फॉर्म में हैं. ऐसे में उनके पास किंग कोहली की बादशाहत खत्म करके एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने का सुनहरा मौका है.
अभिषेक के पास विराट का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
विराट कोहली ने 2016 में 31 टी20 मैचों में 1614 रन बनाए थे. इसी बीच उनका औसत 89.66 का था और उन्होंने उस साल 4 शतक और 14 अर्धशतक जड़े थे. अभिषेक शर्मा अब उनका ये रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र 87 रन पीछे हैं. अभिषेक शर्मा ने 2025 में अब तक 39 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है और 41.43 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1533 रन बनाए हैं.
---विज्ञापन---
उन्होंने 2025 में तीन शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. अभिषेक बड़ी-बड़ी पारियां खेलते हैं और अगर धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 87 या उससे अधिक रन बना दिए, तो वो 2025 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली के 9 साल पुराने महारिकॉर्ड पर खतरा मंडरा रहा है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 ऑक्शन से पहले पूर्व CSK खिलाड़ी को लगा तगड़ा झटका, गेंदबाजी एक्शन पर उठे गंभीर सवाल
T20 सीरीज में कैसा रहा है अभिषेक का प्रदर्शन?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो टी20 मैचों में अभिषेक शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए. कटक में हुए पहले मैच में शर्मा 12 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं दूसरे मुकाबले में अभिषेक ने 8 गेंदों में 17 रन बनाए. पिछले दो मैचों में उन्होंने शुरुआत में ताबड़तोड़ शॉट्स तो लगाए लेकिन पारी को बड़ा नहीं बना पाए. अभिषेक चाहेंगे कि वो धर्मशाला में ही विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दें, वरना उनके पास दो और टी20 मैच बचेंगे. अगले तीन मैचों का शेड्यूल:
| तारीख | मैच | टीमें | जगह |
| 14 दिसंबर 2025 | तीसरा T20I | भारत vs दक्षिण अफ्रीका | धर्मशाला |
| 17 दिसंबर 2025 | चौथा T20I | भारत vs दक्षिण अफ्रीका | लखनऊ |
| 19 दिसंबर 2025 | पांचवां T20I | भारत vs दक्षिण अफ्रीका | अहमदाबाद |
ये भी पढ़ें:- वैभव सूर्यवंशी से आगे निकला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, कुछ ही घंटों में चकनाचूर हुआ बड़ा रिकॉर्ड