IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी20 सीरीज का आखिरी और 5वां मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले को 3-1 से जीतना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम 2-2 से सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. ऐसे में दोनों ही टीमें अपना 100 प्रतिशत इस मुकाबले में देना चाहेंगी. हालांकि उसके लिए मैच का होना जरूरी है. ऐसे में 19 दिसंबर को अहमदाबाद के मौसम पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
दिसंबर 19 को अहमदाबाद में मौसम साफ रहने वाला है. इस दिन यहां पर तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. वहीं बारिश होने का अनुमान लगभग जीरो प्रतिशत है. हालांकि इस दौरान हवा 11 km/h की स्पीड से चलने वाली है. इस मौसम को देखकर पूरी तरह से साफ हो गया है कि मैच पूरा खेला जाने वाला है. मैदान बड़ा होने के कारण गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन यहां पर बल्लेबाजों के लिए बहुत ज्यादा मदद रहती है. ऐसे में गेंद और बल्ले की अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही टीमों ने अब तक इस सीरीज में औसत दर्जे का प्रदर्शन किया है. ऐसे में आखिरी मैच में जीत दर्ज करने के लिए दोनों ही टीमों को अपना लेवल और बेहतर करना होगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: ‘मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए…’ 3 बोरी गेंहू बेचकर मैच देखने पहुंचे फैन, कोहरे ने तोड़ दिया दिल
---विज्ञापन---
यहां पर देखें दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे.
ये भी पढ़ें: KKR ने गलती तो नहीं कर दी? 9.2 करोड़ में बिकने वाला ये क्रिकेटर शायद IPL 2026 के कई मैच न खेल पाए