TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IND vs SA: गुवाहाटी की पिच बनी ‘अबूझ पहेली’, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा बोलबाला, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

IND vs SA 2nd Test Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाना है. पहले टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था.

IND vs SA 2nd Test Pitch Report

IND vs SA 2nd Test Pitch Report: कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था. सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला अब गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम को सीरीज का अंत 1-1 की बराबरी पर करने के लिए दूसरे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि शुभमन गिल अपनी इंजरी से काफी तेजी से रिकवर हो रहे हैं. वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी को फिर से स्क्वॉड में जोड़ा गया है. टीम इंडिया कोलकाता में मिली हार का हिसाब गुवाहाटी में चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

---विज्ञापन---

कैसी खेलती है गुवाहाटी की पिच?

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है. वनडे और टी-20 रिकॉर्ड के हिसाब से यहां की पिच पर बल्ले और गेंद के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. शुरुआती ओवरों में पिच में नमी होने के कारण तेज गेंदबाज इस ग्राउंड पर जमकर कहर बरपाते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 17 चौके, 6 सिक्स… Rinku Singh ने उड़ाया बल्ले से गर्दा, तमिलनाडु के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी

हालांकि, शुरुआती ओवरों के बाद पिच पहले दो दिन बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी रहती है. मगर ऐसी उ्म्मीद जताई जा रही है कि तीसरे दिन से पिच टूटना शुरू हो जाती है, जिसके चलते स्पिनर्स अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपा सकते हैं. दोनों ही टीमों के पास अच्छे स्पिनर्स मौजूद हैं, जो बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा लेते हुए दिखाई देंगे.

क्या कहते हैं आंकड़े?

बरसापारा स्टेडियम पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. अब तक इस ग्राउंड पर कुल 8 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से चार मैचों में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है. वहीं, इतने ही मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम ने जीत का स्वाद चखा है. बरसापारा में पहल पारी का एवरेज स्कोर 225 रन रहा है, जबकि दूसरी इनिंग का औसतन स्कोर 183 का है.

ये भी पढ़ें: NZ vs WI: ब्रायन लारा का रिकॉर्ड चकनाचूर, गेल भी छूटे पीछे, टीम की हार में भी कप्तान ने बल्ले से मचाया हाहाकार

भारत की प्लेइंग 11 में होंगे बदलाव

सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. शुभमन गिल पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन वह गुवाहाटी में मैदान पर उतरेंगे या नहीं इस पर आखिरी फैसला मुकाबले की शुरुआत से पहले लिया जाएगा. अगर गिल पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह पर देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है.

पडिक्कल की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें वह हेड कोच गौतम गंभीर के साथ बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान चर्चा करते हुए दिखाई दिए थे. वहीं, नंबर तीन पर वॉशिंगटन सुंदर के फ्लॉप होने के बाद साई सुदर्शन की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है. इसके साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी को फिर से स्क्वॉड में जोड़ा गया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश को किसकी जगह पर चांस मिलता है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल/देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.


Topics:

---विज्ञापन---