TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

IND vs SA: क्या बारिश डालेगी दूसरे टी20 मैच में खलल? ऐसा रहने वाला है मुल्लांपुर में मौसम 

IND vs SA: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत जीत चुका है. सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी टीम इंडिया अब दूसरे मैच में और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम भी धमाकेदार कमबैक करने का पूरा प्रयास करेगी. हालांकि उसके लिए मैच पूरा होना चाहिए. जिसके कारण ही सभी की नजरें मौसम पर टिकी हुई हैं.

IND vs SA 2nd T20 Weather Report

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए हर मुकाबला बेहद खास होने वाला है. टीम इंडिया इस मेगा इवेंट के पहले सिर्फ 9 टी20 मैच और खेलने वाली है. ऐसे में अपने खिलाड़ियों को टेस्ट करने के लिए वो भी हर मुकाबला खेलना चाहेगी. बारिश अगर आती है, तो मुकाबले में उसका असर देखने को मिलेगा. ऐसे में सभी फैंस मौसम की रिपोर्ट जानना चाहते हैं. 

दूसरे टी20 मैच में कैसा रहेगा मौसम? 

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच के दौरान मौसम बहुत अच्छा रहने वाला है. इस मुकाबले के दौरान बारिश नहीं होने वाली है. 11 दिसंबर को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाली है. वहीं हवा 9 kmph की रफ्तार से चल सकती है. हालांकि इस मुकाबले के दौरान वहां आसमान में बादल साफ रहने वाला है. सभी टी20 मैचों की तरह यहां भी टॉस बहुत ही अहम होने वाला है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. 

---विज्ञापन---

जिससे जब मैदान पर ज्यादा ओस हो, तो गेंदबाजी न करना पड़े. ये टी20 मैच रात को 7 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों की गेंदबाजी के दौरान थोड़ा-थोड़ा ओस रहेगा, लेकिन बाद में गेंदबाजी करने के दौरान ओस बहुत ज्यादा हो जाता है. पहले टी20 मैच के दौरान ऐसा नजर आया था. हालांकि यहां दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करना बहुत ज्यादा आसान हो जाएगा. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction से पहले हार्दिक पांड्या ने बिगाड़ा इन 2 खिलाड़ियों का खेल, करोड़ों का हो सकता है नुकसान

यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती. 

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, लुथो सिपामला, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज. 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: कब और कहां फ्री में देखें दूसरा टी20 मुकाबला? इतने बजे शुरू होगा मैच


Topics:

---विज्ञापन---