IND vs PAK Asia Cup 2023 Highlights: क्रिकेट में खेल भावना हमेशा चर्चा में रही है। ये एक ऐसी चीज है जो किसी भी खिलाड़ी का व्यक्तित्व दुनिया को दिखाती है। भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेला गया एशिया कप का मुकाबला भले ही रद्द हो गया, लेकिन खेल भावना चर्चा का विषय बन गई। पाकिस्तान के दो खिलाड़ी इस मैच में अपनी खेलभावना के लिए चर्चा में आ गए। इन खिलाड़ियों के नाम हैं- हारिस रऊफ और शादाब खान।
ईशान ने कर दी कुटाई
पहले बात हारिस रऊफ की। शुरुआती विकेट चटकाकर हारिस, शाहीन ने भारत के टॉप-ऑर्डर की कमर तोड़ डाली, लगने लगा कि भारतीय टीम 200 रन के अंदर सिमट जाएगी, लेकिन ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने जिम्मेदारी उठाई और शानदार बल्लेबाजी करने लगे। कुछ देर पहले तक जश्न में डूबे हारिस जब ईशान और हार्दिक से कुटाई खाने लगे तो फ्रस्टेट हो गए। वे मौके का इंतजार करने लगे।
उन्हें ये मौका 38वें ओवर में जाकर मिला। 81 गेंदों में 9 चौके-2 छक्के ठोक 82 रन बनाकर खेल रहे ईशान हारिस की बॉल पर मात खा गए। उन्होंने इस बॉल को पुल करने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का टॉप एज लगा और बाबर आजम ने उन्हें कैच कर लिया। इसके बाद हारिस ने अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने बदतमीजी करते हुए ईशान को हाथ से जाने का इशारा किया। साथ ही उन पर चिल्लाए।
अब बात शादाब खान की...जब ईशान और हार्दिक बल्लेबाजी कर रहे थे, तब दौड़ते हुए हार्दिक के जूते के फीते खुल गए। हार्दिक इससे पहले कि खुद कुछ कर पाते, शादाब आए और उनके फीते बांधने लगे। शादाब के इस जेश्चर ने क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया। इसके बाद ट्विटर पर लगातार 'खेल भावना' ट्रेंड करने लगा।
बहरहाल, एक मैच में दो अलग-अलग नजारे देख फैंस जहां एक ओर शादाब खान की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर हारिस रऊफ को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।