TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IND vs PAK: Semifinal में हो सकता है भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, बन रहे ये खास समीकरण!

IND vs PAK Semifinal Scenario, WC 2023: सेमीफाइनल 1 में टेबल की टॉप टीम और चौथे नंबर की टीम भिड़ेंगी। वहीं दूसरे व तीसरे नंबर की टीमें सेमीफाइनल 2 में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।

IND vs PAK Semifinal Scenario World Cup 2023 Points Table team india top position Finalized (Image Credit- Twitter)
IND vs PAK Semifinal Scenario, WC 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक समय सेमीफाइनल की राह बेहद साफ और आसान नजर आ रही थी। लेकिन अब जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा, अंतिम 4 की जंग रोचक होती जा रही है। पहले जहां न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती चार मैच जीतकर सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही थी, वहीं अब उसकी लगातार तीन हार ने पाकिस्तान के लिए भी समीकरण बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अटकलें यह भी लगने लगी हैं कि यहां से अगर ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड की गाड़ी पटरी से उतरी तो पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले हो सकती है।

भारत-पाकिस्तान के बीच होगा सेमीफाइनल?

वहीं पाकिस्तान अगर सेमीफाइनल की चौथी टीम बनी और भारत टॉप पर रहा तो एक बार फिर से 2011 का इतिहास दोहराया जाएगा। साल 2011 में मोहाली के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। जिस तरह बाजी अब पलटने लगी है तो फैंस इस बात की उम्मीद करने लगे हैं कि, क्या भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2023 में फिर से सेमीफाइनल हो पाएगा। लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में मुकाबला हुआ था जिसमें मेन इन ब्लू ने बाबर की सेना को करारी शिकस्त दी थी। यह भी पढ़ें:- भारत-श्रीलंका के मैच पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, कौन लगाएगा शतक? पढ़ें पूरे मुकाबले की कुंडली [caption id="attachment_417920" align="aligncenter" ] World Cup 2023 Points Table[/caption]

कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी पाकिस्तान?

पाकिस्तान की टीम अभी सात मैचों में से तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। जबकि न्यूजीलैंड 7 मैचों में से चार जीत के साथ 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें 4 नवंबर को एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों का आखिरी-आखिरी मैच इंग्लैंड के साथ होना है। अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराता है और इंग्लैंड से भी जीत जाता है। उधर न्यूजीलैंड या तो दोनों मैच हार जाए या फिर न्यूजीलैंड पाकिस्तान से हारकर इंग्लैंड से जीतती भी है और नेट रनरेट में पाकिस्तान से पीछे रहती है तो, इस स्थिति में पाकिस्तान सेमीफाइनल की चौथी टीम बन जाएगी। यह भी पढ़ें:- SA vs NZ: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया, टीम इंडिया को हुआ नुकसान; NZ पर बाहर होने का खतरा मंडराया वहीं साउथ अफ्रीका को अभी भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है। टीम इंडिया को अभी श्रीलंका, नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका से खेलना हैं। अगर भारत बचे हुए सभी मैच जीत जाता है तो वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगा। वहीं अगर एक मैच भारत अफ्रीका से हारा और नेट रनरेट के हिसाब से श्रीलंका और नीदरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत नहीं मिली तो अफ्रीका भी अफगानिस्तान को हराकर टेबल टॉप पर बन सकती है। वरना भारत के टेबल टॉपर बनने के ज्यादा चांस हैं। अगर भारत टेबल टॉपर रहा और पाकिस्तान न्यूजीलैंड को पछाड़कर चौथी टीम बनी तो सेमीफाइनल में फिर से माहौल गर्म होने वाला है। सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---