ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच विश्व कप का 12वां मुकाबला थोड़ी देर में शुरू हो जाएगा। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। विश्व कप का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। फैंस वर्षों से इस मुकाबले के लिए इंतजार करते हैं, आखिरकार वो पल आ गया जब फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच विश्व कप का मैच देखने को मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं दोनों टीम के प्लेइंग इलेवन।
शुभमन गिल की हुई वापसी
भारतीय फैंस के लिए खुशी की खबर है। फैंस शुभमन गिल को खेलते देखने के लिए पहले मुकाबले से ही इंतजार कर रहे थे, आखिराकर पाकिस्तान के खिलाफ गिल की वापसी हो गई है। गिल विश्व कप के शुरुआती दोनों मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ गिल की वापसी हो गई है। गिल की अनुपस्थिति में ईशान किशन को दोनों मुकाबले में मौका दिया गया था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके। ऐसे में ईशान की जगह गिल को वापस लाया गया है।
शमी को नहीं खिलाना आशचर्य
बता दें कि इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी वापसी की बात चल रही थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भी एक बार फिर से शार्दुल ठाकुर को ही मौका दिया गया है। शमी को नहीं खिलाना भी बड़ा सवाल बना हुआ है। नीचे दिखिए दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: टॉस जीतकर भारत की पहले गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन में हुआ बड़ा फेरबदल