TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs PAK: गौतम गंभीर ने किया पाकिस्तान टीम को ‘ट्रोल’, No Handshake विवाद पर ले लिए मजे

Gautam Gambhir Trolls PAK: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के सुपर 4 स्टेज में हरा दिया. इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान से हाथ मिलाए बिना पवेलियन चली गई. 14 सितंबर की तरह यहां भी हैंडशेक नहीं हुआ. इसी बीच गौतम गंभीर का एक वीडियो सामने आ रहा है, जहां उन्होंने पाकिस्तान को ट्रोल किया और अलग अंदाज में उनके मजे लिए.

गौतम गंभीर ने किया पाक टीम को ट्रोल

Gautam Gambir Trolls Pakistan Team: एशिया कप 2025 में भारत ने सुपर 4 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की. उन्होंने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई. 14 सितंबर को भारतीय टीम ने लीग स्टेज में पाकिस्तान को हराने के बाद हाथ नहीं मिलाया. इसी वजह से नो हैंडशेक विवाद की शुरुआत हुई. कल रात हुए मैच में भी भारतीय टीम ने जीत दर्ज करने के बाद हाथ नहीं मिलाया और ड्रेसिंग रूम लौट गए. इसी बीच गौतम गंभीर का एक वीडियो सामने आया है, जहां वो पाकिस्तान टीम को ट्रोल करते हुए नजर आए हैं.

गौतम गंभीर ने किया पाकिस्तान को ट्रोल

भारत की 6 विकेट से जीत के बाद कैमरा भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ गया, जहां गौतम गंभीर और टीम इंडिया के सदस्य थे. प्लेयर्स जीत सेलिब्रेट कर रहे थे. इसी बीच गंभीर ने कहा कि हाथ तो मिला लो. बाद में उन्होंने अंपायर का जिक्र किया और कहने का प्रयास किया कि पाकिस्तान टीम नहीं, बल्कि वो अंपायर से हाथ मिलाने के लिए कह रहे हैं. नो हैंडशेक विवाद पर गंभीर का इस तरह से मजे लेना काफी चर्चा का विषय बना है. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: हारिस रऊफ ने भारतीयों को क्यों दिखाई 6 उंगली? फैंस ने करारा जवाब देकर बोलती की बंद

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---