Strict Rules For IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होने वाला है. सुपर 4 में ये दोनों टीमें टॉप पर रही थी और इसी वजह से अब फाइनल में उनकी भिड़ंत होने वाली है. भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. टूर्नामेंट के दौरान भी दोनों टीमों के बीच टेंशन बढ़ी है. फाइनल मैच से पहले अब दुबई पुलिस ने दर्शकों के लिए कुछ नियम-कानून जारी कर दिए हैं. अगर उनका पालन नहीं किया गया और गलतियां हुई, तो कड़ी सजा मिल सकती है.
दुबई पुलिस ने जारी किए सख्त नियम
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुबई पुलिस ने एशिया कप फाइनल के लिए नियम जारी किए हैं. मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले गेट खुल जाएंगे. एंट्री के लिए टिकट होना जरुरी है. उन्होंने क्लियर कर दिया है कि एक बार स्टेडियम में आ गए और बाहर चले गए, तो दोबारा एंट्री नहीं है. दर्शकों की एंट्री को लेकर मैनेजमेंट का फैसला आखिरी होगा. पार्किंग को लेकर भी नियम आया है. रैंडम जगहों पर कार पार्क नहीं कर सकते.
---विज्ञापन---
प्रतिबंधित आयटम्स की लिस्ट है:
---विज्ञापन---
- रिमोट कंट्रोल डिवाइस
- ग्लास की वास्तु
- जानवर (पेट)
- स्मोकिंग
- कोई भी गैरकानूनी आयटम
- छाता और सेल्फी स्टिक
- पावर बैंक
- शार्प आयटम्स
- पटाखे
- बाहर का खाना या ड्रिंक्स
- लेजर पॉइंटर
अगर नियमों का पालन नहीं हुआ और सुरक्षा का उल्लंघन हुआ, तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी. हिंसा और किसी भी तरह के हेट कमेंट्स करना भी प्रतिबंधित है. अगर ऐसा कोई अपराध हुआ, तो भारी जुर्माना लग सकता है और जेल भी जाना पड़ सकता है. इसी वजह से ऑफिशियल्स ने खेल भावना का सम्मान करने और कानून का पालन करने का अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK, Final: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव तय, अभिषेक-हार्दिक की चोट ने बढ़ाई टेंशन!
IND vs PAK, फाइनल कितने बजे शुरू होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल रात 8 बजे शुरू होगा. शाम 7:30 को दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आएंगे. फैंस इस मैच के लाइव एक्शन का आनंद सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं. सोनी लाइव या फैनकोड पर ऑनलाइन भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले को देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK, Final: टीम इंडिया ने 2 बार थमाई हार, अब फाइनल में क्या होगी पाकिस्तान की प्लेइंग 11?