IND vs PAK: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 14 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2025 में कुल 3 मुकाबले हो सकते हैं। फैंस इस बीच बीसीसीआई और भारतीय टीम का जमकर विरोध कर रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने फैंस को हैरान करने वाला बयान दिया है। जिसे सुन कर फैंस नाराज हो सकते हैं।
सौरव गांगुली ने दिया हैरान करने वाला बयान
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भारी विरोध के बाद रद्द करना पड़ा था। जिसके बाद अब एशिया कप 2025 का ऐलान हो गया है। जहां पर भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। शेड्यूल के आने के बाद फैंस का विरोध देखने को मिला है। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बारे में एएनआई को जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे कोई आपत्ति नहीं है। खेल जारी रहना चाहिए। साथ ही, पहलगाम नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल जारी रहना चाहिए। आतंकवाद नहीं होना चाहिए, इसे रोकना होगा। भारत ने आतंकवाद के प्रति कड़ा रुख अपनाया है... खेल खेले जाने चाहिए।’
---विज्ञापन---
फैंस कर रहे हैं सौरव गांगुली का विरोध
एएनआई पर दादा के इस बयान के बाद फैंस उन्हें पाकिस्तान का तरफदार बता रहे हैं। साल 2025 में ही भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला खेला गया था। उसके बाद पहलगाम आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर लांच कर दिया था। जिसके बाद से ही फैंस नहीं चाहते हैं कि भारत की कोई भी पाकिस्तान के साथ खेले। जिसके कारण ही अब जमकर आलोचना हो रही है। दोनों देशों के बीच रिश्ता फिलहाल बहुत ज्यादा खराब हो गया है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने इंग्लिश सरजमीं पर रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई खिलाड़ी