IND vs NZ: क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली अपने करियर के उस पड़ाव में हैं, जहां पर वो जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी देखने को मिला. कोहली इस पारी में सिर्फ 23 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए, लेकिन उसके साथ ही उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली रनों की बारिश करते हैं.
विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सिर्फ 1 रन बनाते ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था. सचिन ने 1750 रन इस टीम के खिलाफ वनडे में बनाए थे. इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली ने अब 1773 रन अब कीवी टीम के खिलाफ बनाए हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है. पोंटिंग ने 1971 रन इस टीम के खिलाफ बनाए हैं. अब कोहली उन्हें भी पीछे छोड़ने का पूरा प्रयास करेंगे. किंग कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हुए नजर आते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी? टॉस हारकर भी टीम इंडिया की जीत हुई तय!
---विज्ञापन---
बल्लेबाजी के दौरान मुश्किल में टीम इंडिया
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली. जिसके बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 56 रनों की पारी खेली. कोहली के अलावा उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 8 रन बनाए. जिसके कारण ही खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 28 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 135 रन ही बनाए. इस समय टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मैदान पर मौजूद हैं.