IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को घर में सीरीज हराई है. कीवी टीम की इस जीत के सबसे बड़े हीरो डेरिल मिचेल रहे हैं. पिछले दोनों मैचों में उन्होंने धमाकेदार शतक जड़कर टीम इंडिया को मैच में पीछे छोड़ दिया. जिसके कारण ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी उनकी तारीफ की है. सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने डेरिल मिचेल को दिया खास तोहफा
टीम इंडिया को बुरी तरह से हराने के बाद डेरिल मिचेल जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. उस समय विराट कोहली उनके पास पहुंचे और उन्हें अपनी टी शर्ट गिफ्ट कर दी. इस टी शर्ट में कोहली ने खास मैसेज लिखकर अपना ऑटोग्राफ भी दिया है. इसके अलावा इन दोनों खिलाड़ियों ने एक और खास पल शेयर किया था. शतकीय पारी खेलकर जब मिचेल पवेलियन लौट रहे थे. उस समय बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे कोहली ने उनका मजाकिया अंदाज में छक्का दिया था. जिसके बाद कोहली और मिचेल दोनों ही हंसते हुए नजर आए. इस सीरीज में कोहली और मिचेल दोनों ने ही बल्ले का साथ कमाल का प्रदर्शन किया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: क्या खत्म हो गया रवींद्र जडेजा का वनडे करियर? विराट कोहली के दोस्त ने दिया बड़ा बयान
---विज्ञापन---
डेरिल मिचेल ने किया है कमाल का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के अनुभवी स्टार डेरिल मिचेल ने पिछली 7 वनडे पारियों में 6 अर्धशतक जड़े हैं. इस सीरीज की तीनों ही मुकाबले में मिचेल ने आसानी के साथ 50+ रन बनाए. इसके अलावा पिछली 2 पारियों में मिचेल ने शानदार शतक जड़ा है. भारतीय सरजमीं पर बल्लेबाजी करना मिचेल को बहुत ज्यादा पसंद है. जिसके कारण ही उन्होंने 4 वनडे शतक भारतीय सरजमीं पर जड़ दिए हैं. जिसके कारण ही टीम इंडिया के गेंदबाज भी उनके खिलाफ दबाव में नजर आते हैं. वहीं कुछ इसी अंदाज में किंग कोहली भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े ‘विलेन’ बने गौतम गंभीर, फैंस ने लगाई हेड कोच की क्लास