IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे रायपुर में खेला जाना है। इस इस सीरीज में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है। अगर भारत न्यूजीलैंड को दूसरा और तीसरा वनडे हरा देती है तो वनडे में दुनिया की नंबर वन टीम बन जाएगी। फिलहाल न्यूजीलैंड आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन है, जबकि भारत चौथे नंबर पर है।
गणित पर नजर डालें तो अगर टीम इंडिया मौजूदा सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने में कामयाब होती है तो वो दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम का ताज अपने नाम कर लेगी।
इस तरह वनडे में नबर वन बन सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया ने हाल में श्रीलंका को हराकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में 110 रैंकिंग प्वाइंट हासिल करते हुए चौथा स्थान हासिल किया था। अब अगर भारत इस सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप करता है तो वह 114 अंकों के साथ कीवी टीम से आगे निकल जाएगी। वहीं निगेटिव अंकों के कारण न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर आ जाएगा। इस तरह भारत नंबर वन वनडे टीम बन सकती है।
औरपढ़िए – अनुराग ठाकुर के साथ चली 5 घंटे की बैठक के बाद धरना खत्म करने का ऐलान, एक महीने में पूरी होगी जांच
तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने का मौका
टीम इंडिया पहले ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय में नंबर 1 पर काबिज है। अब अगर भारत न्यूजीलैंड को वनडे में क्लीन स्वीप करती है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ को टेस्ट सीरीज में 1-0 या फिर 3-1 से जीत दर्ज कर लेती है तो तीनों फॉर्मेट में भारत नंबर वन टीम बन सकती है, लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा।
औरपढ़िए – भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज, टीवी और मोबाइल पर घर बैठे ऐसे देखें लाइव
भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड (ND vs NZ Records)
भारत और न्यूजीलैंड की टीम इंतिहास में अब तक वनडे में 114 बार आमने-सामने हुई है। इनमें से टीम इंडिया ने 56, जबकि कीवी टीम ने 50 वनडे जीते हैं। 7 मुकाबलों का रिजल्ट नहीं निकला, जबकि एक मुकाबला टाई रहा। टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर 26 जबकि, कीवी टीम ने भी अपने घर पर 26 वनडे जीते हैं।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें