Team India Watched Border 2 in Vizag: टीम इंडिया के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने सोमवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर विशाखापत्तनम में बॉलीवुड फिल्म 'बॉर्डर 2' देखी. ये आउटिंग 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले से 2 दिन पहले हुई थी. अब 28 जनवरी को इसी शहर में टीम इंडिया को मिशेल सैंटनर की न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ मैच खेलना है.
थिएटर जाते हुए नजर आए
'बॉर्डर 2' एक देशभक्ति फिल्म है, जो 23 जनवरी को रिलीज हुई थी, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं. फैन अकाउंट @rushiii_12 की तरफ से एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में खिलाड़ियों और स्टाफ को बस से निकलते और थिएटर की तरफ बढ़ते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो इंडियन क्रिकेट फैंस की तरफ से काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह
---विज्ञापन---
सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया
भारतीय टीम ने 25 जनवरी को गुवाहाटी में सीरीज के तीसरे मैच के दौरान अपना दबदबा बनाए रखा. 154 रन का पीछा करते हुए, अभिषेक शर्मा (68* रन, 20 गेंदों में) और सूर्यकुमार यादव (57* रन, 26 गेंदों में) ने शानदार प्रदर्शन किया. इसकी बदौलत भारत ने 8 विकेट और 60 बॉल बचाकर टारगेट को हासिल कर लिया. इस धमाकेदार जीत के साथ, 'मेन इन ब्लू' ने सरीज भी अपने नाम कर ली, जबकि अभी 2 और मैच खेले जाने बाकी हैं.
यह भी पढ़ें- आपको पता है… लॉरेन बेल का निकनेम ‘द शार्ड’ क्यों है? उनकी अपीयरेंस में ही छिपा है राज़
मंदिर में भी नजर आ चुके हैं खिलाड़ी
टीम इंडिया को आमतौर पर श्रद्धा के रंग में डूबते हुए देखा गया है. कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव समेत कई प्लेयर्स अगल-अलग मंदिरों में भगवान के दर्शन करते हुए देखे गए हैं, जिनमें तिरुपति बालाजी, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर शामिल हैं. हालांकि विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के मेंबर्स देशभक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आए.