नई दिल्ली: टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां टीम तीन टी 20 और इतने ही वनडे खेलेगी। टी 20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को वेलिंगटन में खेला जाना था, लेकिन इससे पहले कि टॉस भी होता तेज बारिश ने दर्शकों को निराश कर दिया। आखिरकार पहले टी 20 मुकाबले को बिना टॉस ही रद्द करना पड़ा।
बारिश की 64% संभावना
पहला मैच रद्द होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड रविवार को दूसरे मैच के लिए माउंट माउंगानुई जाएंगे। हालांकि इस मैच पर भी बारिश के बादल मंडराने लगे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मौसम में बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार दूसरे मैच के दौरान भारी वर्षा होने का अनुमान है। न्यूजीलैंड के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। दूसरे टी 20 की शुरुआत में बारिश की केवल 6% संभावना है, मध्य पारी के ब्रेक के दौरान बारिश की 64% संभावना के साथ मैच आगे बढ़ने पर खतरा बढ़ सकता है।
अभी पढ़ें – FIFA World Cup 2022: ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, फीफा के अधिकारियों से करेंगे मुलाकात
15 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा तापमान
माउंट माउंगानुई में बारिश की संभावना स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे से 36% तक है। धीरे-धीरे यह बढ़कर 64 प्रतिशत तक हो जाएगी। यानी भले ही मैच शुरू हो जाए लेकिन बारिश की संभावना बरकरार रहेगी।
न्यूज़ीलैंड की मौसम सेवा के अनुसार, माउंट माउंगानुई में रविवार को तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। माउंट माउंगानुई पिच की बात करें तो इसने बल्लेबाजों की काफी मदद की है। इस मैदान की छोटी बाउंड्री है जो बल्लेबाजों के लिए तेजी से रन बनाने में मदद करेगी। इस वेन्यू पर टी20 में औसत स्कोर 165 है। कुल 12 मैचों में 180+ के छह स्कोर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कितने रन बनते हैं।