IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैदाराबाद में खेले जा रहे पहले वनडे में शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर हाहाकार मचा दिया है। उन्होंने ओपनिंग करते हुए 208 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में गिल के बल्ले से 19 चौके और 9 तूफानी छक्के निकले। गिल ने 145 गेंद में दोहरा शतक ठोककर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने वनडे का पहला दोहरा शतक मात्र 147 गेंदों में बनाया था, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में खेले गए मुकाबले में 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने 147 गेंदों का सामना किया था, जबकि शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 145 गेंद में ही अपना दोहरा शतक पूरा किया और 149 गेंद में 208 रनों की पारी खेली।
औरपढ़िए -IND vs NZ: शुभमन गिल के गर्जन से हिला हैदराबाद, 208 रन ठोक रोहित-ईशान से निकले आगे
गेंदों के हिसाब से वनडे में दोहरा शतक पूरा करने वाले खिलाड़ी