IND vs NZ: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की, लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गवां दिया। रोहित ने कुछ शानदार शॉट् खेलने के बाद अपना विकेट गवां दिया।
मिचेल ने पकड़ा रोहित का कैच
रोहित शर्मा 38 गेंदों में 34 रन बनाकर तेजी से रन बना रहे थे, रोहित ने चार चौके और 2 शानदार छक्के भी लगा दिए थे, लेकिन तभी ब्लेयर टिकनर की गेंद पर रोहित ने फिर से छक्का मारने की कोशिश की लेकिन इस बार रोहित पूरी तरह से चूक गए और एक हाथ से शॉट् खेलने के चक्कर में हवा में लपके गए।
औरपढ़िए -IND vs NZ: ‘जिस चीज से ज्यादा प्यार करो…,’ मोहम्मद शमी ने मैच के बाद दिया दिल छू लेने वाला बयान
रोहित शर्मा ने तेज शॉट खेला, लेकिन शॉट ने उंचाई तो पकड़ी लेकिन लंबाई नहीं पकड़ी, ऐसे में डेरेल मिचेल दौड़ते हुए आए और उन्होंने तेजी से कैच लपककर रोहित की पारी पर ब्रेक लगा दिया। फिलहाल भारतीय टीम के दो विकेट जा चुके हैं, क्रीच पर शुभमन गिल और ईशान किशन हैं।