TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Kuldeep Yadav न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान बने ‘शाहरुख खान’, कहा- ‘चिंता मत करो… मैं हूं ना…’ Watch Video

IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान कुलदीप यादव की पिटाई के बाद उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कुलदीप यादव।
IND vs NZ ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 का अभी तक का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने शानदार 4 विकेट से मैच जीतकर विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गया है। इस दौरान पहले बल्लेबाजी के लिए आए न्यूजीलैंड ने शुरुआत में भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की पिटाई कर दी। इस दौरान का कुलदीप यादव का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कुलदीप के रिएक्शन से झूमे फैंस

कुलदीप ने अपने पहले ओवर में 7 रन देने के बाद दूसरे ओवर में 16 रन दे दिए थे। इसके बाद जब वह बाउंड्री पर फील्डिंग करने गए, तो फैंस उन्हें बोलने लगे कि कुलदीप भाई बहुत मार रहा है यार। इस पर कुलदीप ने जो रिएक्शन दिया इससे फैंस जमकर हल्ला करने लगे। कुलदीप ने फैंस के बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा कि 'कोई बात नहीं मैं हूं न'। कुलदीप के इस रिएक्शन पर फैंस खुशी से झूम उठे।

कुलदीप ने लुटाए 73 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच में भारत ने शानदार 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है। लेकिन इस दौरान कुलदीप यादव की जबरदस्त पिटाई हो गई। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 73 रन लुटा दिए। इस कारण से कीवी टीम भारत के सामने एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सका। हालांकि कुलदीप यादव ने दो विकेट भी झटक लिए हैं। ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: पाकिस्तानी को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी की बिगड़ी तबीयत, टीम से हुआ बाहर

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भारत

भारत ने न्यूजीलैंड को आईसीसी विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में हराकर विश्व कप प्वाइंट्स टेबल के टॉप में पहुंच गया है। यहां से भारत के लिए सेमीफाइनल की राह लगभग तय हो चुकी है। भारत एक मुकाबला जीतते ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। न्यूजीलैंड भी अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी थी, लेकिन भारत ने कीवी टीम के विजयी रथ रोक दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---