Ravi Bishnoi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहाटी में तीसरा वनडे मैच चल रहा है. इस मुकाबले द्वारा रवि बिश्नोई ने लगभग एक साल बाद वापसी की. उन्होंने आते ही अपनी गेंदबाजी से तबाही मचा दी और कमबैक मैच को अपने लिए यादगार बना दिया. दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रवि बिश्नोई को लगभग एक साल बाद मौका मिला और वो बेहद किफायती साबित हुए. उन्होंने न्यूजीलैंड के दो सेट बल्लेबाज को आउट किया और बाद में फील्डिंग से भी सभी का दिल जीता.
रवि बिश्नोई ने गेंदबाजी से मचाया गदर
357 दिनों बाद रवि बिश्नोई को टीम इंडिया की जर्सी में खेलने का मौका मिला. वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के चलते उन्हें टी20 स्क्वाड में जगह मिली. शुरुआती दो मैचों में उन्हें चांस नहीं दिया गया. गुवाहाटी टी20 में वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया और उनकी जगह बिश्नोई को टीम में जगह मिली. रवि की गेंदबाजी कीवी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुई. उन्होंने चार ओवरों में मात्र 18 रन दिए और 2 बड़े विकेट अपने नाम किए. बिश्नोई ने 48 रन पर बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने सेट बल्लेबाज मार्क चैपमैन को भी 32 रन बनाकर पवेलियन भेज दिया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश के T20 World Cup से बाहर होने पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, ICC पर जड़े गंभीर आरोप
---विज्ञापन---
बिश्नोई ने फील्डिंग से भी किया कमाल
यह बात किसी से भी छुपी नहीं है कि रवि बिश्नोई जितने अच्छे गेंदबाज हैं, उतने ही तगड़े फील्डर भी हैं. उन्होंने अपने कमबैक मैच में सिर्फ गेंद ही नहीं, बल्कि फील्डिंग से भी फैंस का दिल जीता. उन्होंने रचिन रवींद्र का जोरदार कैच पकड़ा और बाउंड्री के करीब कुछ अहम रन भी रोके, जिसके चलते न्यूजीलैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर सिर्फ 153 रन बनाने में सफल हुई.
भारत के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका
टीम इंडिया ने शुरुआत दो टी20 मैचों में जीत अपने नाम की. पांच मैचों की सीरीज में तीसरा मुकाबला जीतते ही 3-0 से वो श्रृंखला पर कब्जा कर सकते हैं. भारत के सामने 154 रनों का लक्ष्य है. भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है और कीवी बॉलर्स भी कुछ इसी तरह की गेंदबाजी कर सकते हैं. हालांकि, भारतीय बल्लेबाजी क्रम मजबूत है और वो 3-4 ओवर रहते ही लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2026 से पहले पाकिस्तान का बड़ा ‘ब्लंडर’, इन 3 मैच विनर्स को बाहर करके चौंकाया!