नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले जा रहे तीसरे और फाइनल टी-20 में एक बार फिर पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिला। इस तरह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शॉ का इंतजार और बढ़ गया है। कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया। उन्होंने युजी की जगह उमरान पर भरोसा जताया। दूसरी ओर ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन एक बार फिर फेल रहे और 3 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए।
ट्रैवलर बनकर रह गए पृथ्वी शॉ
हालांकि रणजी ट्रॉफी में हाहाकार मचाकर आए पृथ्वी शॉ इस सीरीज में ट्रैवलर बनकर रह गए। शॉ को दो साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिलता। शॉ के बाहर किए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कप्तान हार्दिक पांड्या की क्लास लगा दी है। एक यूजर हिची ने लिखा- पृथ्वी शॉ को ड्रिंक्स ले जाने के लिए चुना गया था। वह एक रणजी के महत्वपूर्ण मैच में चूक गए। क्या उसे ड्रिंक्स को ले जाने के लिए रणजी से बुलाया गया था।
औरपढ़िए – आखिरकार पृथ्वी शॉ के चेहरे पर आई खुशी, हार्दिक पांड्या बने वजह, देखें वीडियो
वहीं एक यूजर अर्पित ने लिखा- मुझे नहीं पता कि पृथ्वी शॉ को आज मैच खेलने का मौका क्यों नहीं मिला। इस श्रृंखला में भारतीय सलामी बल्लेबाज का प्रदर्शन बहुत खराब है। हार्दिक सलामी बल्लेबाजों को क्यों नहीं बदलते।
ज्ञानी क्रिकेटर नाम के यूजर ने लिखा- अगर राहुल त्रिपाठी को 3 मैच दिए जा सकते हैं तो पृथ्वी को क्यों नहीं? इससे वाकई पता चलता है कि हार्दिक अपने कौशल का प्रदर्शन नहीं करने से कितना डरे हुए हैं।
औरपढ़िए – शुभमन गिल का तूफान देख युवी-भज्जी-कैफ गदगद, बांधे तारीफों के पुल
टॉस के बाद क्या बोले कप्तान पांड्या?
कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर हम पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उन्होंने कहा- हम यहां कुछ रन बनाकर खेल को आगे ले जाना चाहते हैं। बहुत अच्छा विकेट लग रहा है, हम यहां आईपीएल फाइनल में खेले थे जहां दूसरी पारी में गेंद कुछ ज्यादा ही चली थी। पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों पर काफी दबाव रहा है, लेकिन उन्होंने जिस तरह का रवैया दिखाया है, उसका श्रेय उन्हें जाता है। टीम में एक बदलाव किया गया है। उमरान मलिक को युजवेंद्र चहल की जगह लाया गया है क्योंकि यह पिच तेज गेंदबाजों की मदद करेगी। हालांकि उन्होंने पृथ्वी को मौका न दिए जाने की वजह नहीं बताई।