TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs NZ: क्या सेमीफाइनल में बारिश बनेगी बाधा? मैच से पहले मौसम विभाग ने डराया

IND vs NZ: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मौसम विभाग ने फैंस और भारतीय टीम दोनों की टेंशन बढ़ा दी है। क्या बारिश बनेगी बाधा।

भारत बनाम न्यूजीलैंड।
IND vs NZ Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त रोमांच देखा जा रहा है। यह मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान पहले बल्लेबाजी करने वालों के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है। इससे साफ है कि इस मैदान पर चौके और छक्के की बरसात होने वाली है। दूसरी ओर मौसम विभाग ने मुकाबले से पहले खिलाड़ियों और फैंस की टेंशन बढ़ी दी है। मौसम विभाग ने 15 नवंबर को मुंबई के मौसम के बारे में जानकारी दी है। इससे भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है।

क्या बारिश डालेगी मैच में खलल?

मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए एक बात तो साफ कर दिया है कि वानखेड़े स्टेडियम में बारिश नहीं होगी, लेकिन मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है, उससे गेम पर खतरा है। मौसम विभाग ने बताया कि 15 नवंबर को मुंबई में धूप खिली रहेगी और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके अलावा यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा।, जबकि 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम विभाग बताया कि वानखेड़े स्टेडियम में 44 फीसदी नमी होने से बारिश का कोई खतरा नहीं है। हालांकि, रात के समय ओस गिरना तय है। ऐसे में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को अंत के 10-15 ओवरों में परेशानी हो सकती है। इससे साफ है कि भारत को पहले गेंदबाजी करने में फायदा है, लेकिन अगर भारत टॉस ही नहीं जीत पाया, तो यह फैसला केन के पास होगा। ये भी पढ़ें:- Rohit ने फैंस से छुपाई एक बात… रिपोर्टर के सवाल पर कहा- वो नहीं बता सकता, हमारे पास ही रहने दो

टॉस निभाएगा अहम भूमिका

बता दें कि यह मैदान पहले बल्लेबाजी करने के लिए काफी बेस्ट है। यह मैदान काफी छोटा है, इसके कारण यहां छक्के-चौकों की खूब बरसात होती है। पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां का औसत स्कोर 261 रन है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 14 मैच जीती है, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 13 मैचें जीती है। इस रिकॉर्ड से तो कुछ खास अंतर स्पस्ट नहीं हो रहा है, लेकिन औसत स्कोर पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी बेहतर है। लेकिन दूसरी ओर पिच में नमी होने के कारण बाद में गेंदबाजी करने में दिक्कत आएगी। इससे भारत के कप्तान भी कंन्फ्यूज होंगे कि टॉस जीतकर क्या करना चाहिए।


Topics:

---विज्ञापन---