IND vs NZ: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 में टीम इंडिया के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार बॉलिंग की, सुंदर ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट निकाले। उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर बहुत हद तक लगाम लगा दी।
सुंदर का शानदार कमबैक
न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन आज के मैच में शानदार बैटिंग कर रहे थे, वह तेजी से अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे थे, एलन ने सुंदर को भी टारगेट किया और उनके पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर करारा छक्का मारा, लेकिन सुंदर ने अपना धैर्य बनाए रखा और फिर वहीं गेंद पटकी, इस बार भी एलन ने छक्का लगाने का प्रयास किया, लेकिन इस बार वे सुंदर के जाल में फंस गए और सीधे सूर्या के हाथों में कैच थमा बैठे।
औरपढ़िए – बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 1 फरवरी को भारत पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल