IND vs NZ Live: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहा मुकाबले में टीम इंडिया ने आज शानदार शुरुआत की है। मैच में कीवी ओपनर Devon Conway को 11 रनों के स्कोर वॉशिंगटन सुंदर ने किशन के हाथों कैच करा दिया।
गच्चा खा गए कॉनवे
न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे तेजी से बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहे थे, वह एक चौका भी लगा चुके थे, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर वह गच्चा खा गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधी ईान किशन के दस्तानों में चली गई। जिससे टीम इंडिया को मैच में दूसरी सफलता मिली।
औरपढ़िए – ईशान किशन ने छोड़ दिया रनआउट का चांस, देखें वीडियो
बता दें कि पिछले मैच में भी वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने मैच में तीन विकेट निकाले थे, जबकि अर्धशतकीय पारी खेली, ऐसे में आज भी सुंदर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। फिलहाल टीम इंडिया ने कीवी टीम पर पकड़ बना ली है।
औरपढ़िए – भारत की इस बेटी ने पूरे विश्वकप में ठोके सबसे ज्यादा रन, देखिए देखिए टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट