KL Rahul Celebration: न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया. जहां पर टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना भी करना पड़ा. गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही टीम इंडिया ने खराब प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में भी भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शतक बनाने के बाद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. जिसके बारे में अब फैंस भी जानना चाहते हैं.
केएल राहुल का खास सेलिब्रेशन हुआ वायरल
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 92 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली. जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था. राहुल की इस पारी के बाद भी टीम इंडिया मुकाबला 7 विकेट से हार गई. केएल राहुल ने खास अंदाज में अपने शतक को सेलिब्रेट किया. राहुल ने शतक जड़ने के पहले हेलमेट उतारा, जिसके बाद बाएं हाथ का ग्लव्स भी उतारा.
---विज्ञापन---
जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी के लिए सेलिब्रेट करके मुंह में उंगली डाला. ठीक उसी तरह जैसे छोटे बच्चे अपने मुंह में उंगली डालते हैं. इससे पहले राहुल ने पिछले साल अहमदाबाद टेस्ट में भी शतक बनाने के बाद इसी अंदाज में सेलिब्रेट किया था. इसके पीछे का कारण खुद उन्होंने ही फैंस को समझाया था.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने किया मना, फिर भी सिक्योरिटी ने फैन को जड़ा थप्पड़, बीच मैच हुए बवाल का वीडियो वायरल
राहुल के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
राजकोट में आज तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा था. केएल राहुल ने इस इंतजार को खत्म करके अब शतक जड़ दिया है. राहुल ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 43.5 की औसत से रन बनाए हैं. वहीं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 55.80 की औसत से रन जोड़े हैं. नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 64.22 की औसत से रन ठोके हैं. वहीं नंबर 6 पर खेलते हुए राहुल ने 47.43 की औसत से रन जोड़े हैं. टीम मैनेजमेंट ने अभी तक उनकी जगह प्लेइंग 11 में फिक्स नहीं की है.
ये भी पढ़ें: U19 World Cup का किंग कौन? देखें चैंपियंस की पूरी लिस्ट, इन देशों के हाथ अब तक नहीं लगी ट्रॉफी