IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस हारे और कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 99 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया। इस मैच में भारतीय टीम ने दो तेज गेंदबाज खिलाए थे लेकिन उनसे सिर्फ 3 ही ओवर कराए वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने 4 ओवर किए जिसपर टीम के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान भड़क गए।
इरफान पठान ने कप्तान हार्दिक पांड्या से पूछा सवाल
दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में पिच स्पिनर्स को सपोर्ट कर रही थी जिसके चलते टीम ने एक तेज गेंदबाज को ड्रॉप करके युजवेंद्र चहल को खिलाया। टीम के पास शिवम मावी और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज के रुप में मौजूद थे लेकिन पारी की शुरुआत ऑलराउंडर और कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद की और दूसरी छोर से स्पिनर को लेकर आए। वहीं अर्शदीप को 18वें ओवर में मौका मिला। जिसे देखकर भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान भड़क गए और उन्होंने ट्विटर पर पूछा कि जब स्पिन ने शुरुआत नहीं की तो अर्शदीप सिंह और शिवम मावी से गेंदबाजी क्यों नहीं कराई गई?
औरपढ़िए –टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की विशेष तैयारी, भारत जैसी पिच पर कर रहे प्रेक्टिस, देखें वीडियो
विश्वास था कि हम खेल को खत्म कर सकते हैं- हार्दिक पांड्या
वहीं भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा- मुझे हमेशा से विश्वास था कि हम खेल को खत्म कर सकते हैं, लेकिन इसमें काफी देर हो गई। ये सभी खेल पलों के साथ महत्वपूर्ण हैं। आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह दबाव लेने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में था। हमने ठीक यही किया। हमने अपने बेसिक्स का पालन किया।
औरपढ़िए –मुरली विजय ने लिया संन्यास, ऑस्ट्रेलिया को दिया था 440 वोल्ट का झटका !