Fans Angry Arshdeep Singh Ignored: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है. पहला एकदिवसीय मुकाबला वडोदरा में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 चर्चा का विषय रही है. अर्शदीप सिंह को पिछली सीरीज में धमाल मचाने के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला. फैंस इसी वजह से बेहद निराश हैं और उनका गुस्सा फूटा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने भी अर्शदीप को जगह नहीं मिलने पर हैरानी जताई है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर खड़े हुए सवाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा खेल रहे हैं. अर्शदीप सिंह को मौका नहीं दिया गया और ये हैरान करने वाली बात है. फैंस इसी वजह से गुस्सा हैं. नीचे आप कुछ रिएक्शन देख सकते हैं:
---विज्ञापन---
'मुझे समझ नहीं आ रहा कि अर्शदीप सिंह बेंच पर बैठे हैं और हर्षित राणा एवं प्रसिद्ध कृष्णा उनसे पहले खेल रहे हैं. गौतम गंभीर के साथ क्या चल रहा?
---विज्ञापन---
'अर्शदीप सिंह के साथ गलत हो रहा है. वो लोग हर बार रन मशीन प्रसिद्ध कृष्णा और गौतम गंभीर के फेवरेट हर्षित राणा को वनडे टीम में रखने के लिए अर्शदीप सिंह को बाहर कर रहे हैं. ये फैसला कौन ले रहा है, गौतम गंभीर या शुभमन गिल? रोहित-विराट को इस मामले में दखल देना होगा.'
'अर्शदीप सिंह भारत के लिए पिछली वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाज रहे थे और उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है. रन मशीन प्रसिद्ध कृष्णा अभी भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं. साफ तौर पर पक्षपात नजर आ रहा है.'
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: जायसवाल OUT, सुंदर IN… पहले वनडे में ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, गंभीर-गिल का चौंकाने वाला फैसला
आर अश्विन ने भी जताया आश्चर्य
टीम इंडिया के सिलेक्शन पर सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन भी हैरान हैं. उन्होंने प्लेइंग 11 के ऐलान के तुरंत बाद पोस्ट डालते हुए अर्शदीप को इग्नोर किए जाने पर आश्चर्य जताया. साफ तौर पर वो भी फैंस के गुस्से से सहमत लग रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'अर्शदीप सिंह कहां हैं? सिर्फ इतना ही...'
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें:- ‘अच्छा हुआ रोहित-विराट रिटायर हो गए…’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी, टेस्ट-T20I संन्यास पर दो टूक