IND vs NZ: वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम टी20 सीरीज को भी जीतने की तैयारी कर रही है. इस बीच टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. कीवी टीम के मैच विनर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल को टी20 सीरीज से पहले इंजरी हो गई है. जिसके कारण ही वो अब सीरीज से बाहर भी हो सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी बहुत कम समय बचा है. ऐसे में उनकी इंजरी कीवी टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है.
माइकल ब्रेसवेल को हुई इंजरी
वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान कीवी टीम की कप्तानी कर रहे माइकल ब्रेसवेल को लेफ्ट काफ में छोटी से इंजरी हो गई थी. जिसके कारण ही वो बीच मैच में मैदान से बाहर हो गए थे. जिसके बाद डेरिल मिचेल कप्तानी करते हुए नजर आए थे. ब्रेसवेल ने वनडे सीरीज के दौरान बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में टी20 सीरीज के दौरान टीम को उनकी कमी खल सकती है.
---विज्ञापन---
कीवी टीम के कोच रॉब वाल्टर ने इसके बारे में कहा, ‘ब्रेसवेल का आने वाले दिनों में इलाज किया जाएगा और उन पर नजर रखी जाएगी, जिसके बाद दौरे पर उनके आगे खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा. वनडे सीरीज जीतना और इतिहास बनाना बहुत खास था. शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन टीम वर्क के कारण कुछ ऐसा हासिल हुआ, जो पहले कभी नहीं हुआ था. माइकल टीम के साथ नागपुर गए हैं, लेकिन टी20 सीरीज के लिए कम समय होने के कारण हमें अच्छी तरह से रिकवर करना होगा और पहले मैच के लिए तैयार होने के लिए जल्दी से फोकस करना होगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम मैनेजमेंट पर भड़के अजिंक्य रहाणे, बताया क्यों हो रही है गलती
यहां देखें टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जीमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी, क्रिस्टियन क्लार्क.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली को BCCI को दे सकती है बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा पर बड़ा सवाल