Axar Patel Comeback Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच वाइजैग में होने जा रहा है. टीम इंडिया के लिए अब तक ये सीरीज किसी सपने से कम नहीं रही है. शुरुआती तीन मैचों में उन्होंने कीवी टीम को एकतरफा तरीके से हराया है. अब वाइजैग में भी भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ उतरने का प्लान बना रही है. बता दें कि अब एक और मैच विनर खिलाड़ी ठीक हो गया है और चौथे टी20 मैच द्वारा उनकी वापसी हो सकती है. ये और कोई नहीं, बल्कि भारत के उपकप्तान अक्षर पटेल हैं.
अक्षर पटेल हुए फिट!
पहले टी20 मैच में गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल को चोट आई थी. इसी वजह से उन्हें बीच ओवर मैदान से बाहर जाना पड़ा था. अगले दो मैचों में अक्षर उपलब्ध नहीं थे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में मुताबिक अक्षर पटेल फिट हो गए हैं और उन्होंने नेट्स में वापसी कर ली है.
---विज्ञापन---
अक्षर वाइजैग टी20 से पहले नेट्स में गेंद और बल्ले से पसीना बहाते हुए नजर आए. ऐसे में चौथे टी20 मैच में उनकी वापसी हो जाएगी. उनके आने से टीम को एक बैलेंस प्राप्त होगा. वो न सिर्फ गेंदबाजी का विकल्प प्रदान करते हैं, बल्कि लोअर ऑर्डर में फिनिशर के तौर पर भी नजर आते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- GG-W vs DC-W: सांसें रोक देने वाले मैच में गुजरात ने मारी बाजी, सोफी डिवाइन बनीं जीत की नायक
अक्षर की हुई एंट्री, तो कौन होगा बाहर?
भारतीय टीम के उपकप्तान की वापसी हुई तो फिर कुलदीप यादव बाहर हो सकते हैं. उनके लिए वनडे सीरीज खराब रही और गुवाहाटी टी20 में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए. दूसरी ओर पिछले मैच में वापसी करने वाले रवि बिश्नोई ने दो विकेट झटके थे. वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था, तभी रवि की जगह बनी.
अब वरुण उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं. ऐसे में अक्षर को टीम में फिट करने के लिए कुलदीप को आराम दिया जा सकता है. हर्षित राणा के लिए अब तक टी20 सीरीज बढ़िया रही है. उन्हें अभी बाहर करने का कोई अर्थ नहीं होगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले अक्षर पटेल का फिट होना मैनेजमेंट के लिए बड़ी राहत है.
ये भी पढ़ें:- SL vs ENG: बेकार गई पवन रत्नायके की शतकीय पारी, जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज पर जमाया कब्जा