IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में सीरीज का पहला टी20 खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड ने पारी के आखिरी ओवर में 27 रन बटोरे। यह ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने फेंका। अर्शदीप सिंह के खिलाफ डेरिल मिशेल ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में कुल 27 रन लुटाए। जब अर्शदीप को शुरुआती तीन गेंद में 6 छक्के पड़े तो कप्तान हार्दिक पांड्या गुस्से से लाल होते दिखे। उनका रिएक्श बता रहा था कि वह गेंदबाज से कितने खफा हैं। अंतिम ओवर कुछ इस तरह N6 6 6 4 0 2 2 रहा।